मॉल में वेंडर पर वृद्धा से अभद्रता करने का आरोप
मॉल में वेंडर पर वृद्धा से अभद्रता करने का आरोप
नोएडा, 09 जनवरी। सेक्टर 39 थानाक्षेत्र स्थित एक मॉल में लगी प्रदर्शनी देखने गई वृद्धा के साथ एक वेंडर पर अभद्रता करने का आरोप लगा है। इस मामले में वृद्धा के बेटे ने ट्विटर के माध्यम से नोएडा पुलिस से शिकायत की है। इसके बाद पुलिस जांच कर रही है।
सेक्टर 39 थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने नोएडा पुलिस के ट्विटर हैंडल पर शिकायत करते हुए बताया कि उनकी 64 वर्षीय मां थानाक्षेत्र स्थित एक मॉल में लगी प्रदर्शनी को देखने गई थीं। बताया गया कि प्रदर्शनी में एक वेंडर ने उनकी माता के साथ अभद्र व्यवहार किया। युवक का आरोप है कि शिकायत के बाद मॉल के सिक्योरिटी गार्ड ने भी वेंडर का पक्ष लिया और उनकी बात नहीं सुनी। ट्वीट का संज्ञान लेते हुए नोएडा पुलिस की ओर से पीड़ित से उनके मोबाइल नंबर की मांग की गई है और सेक्टर 39 थाना पुलिस को जांच के आदेश दिए गए हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
यूपी: घाटों पर पोस्टर लगाने के मामले में दो गिरफ्तार