आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, महिला समेत पांच नागरिक घायल
बांडीपोरा में आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, महिला समेत पांच नागरिक घायल
बांडीपोरा, 26 अक्टूबर। बांडीपोरा जिले के सुंबल पुल इलाके में मंगलवार को आतंकियों ने ग्रेनेड फेंक कर हमला कर दिया। इस हमले में एक महिला समेत पांच नागरिक घायल हो गए। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। मंगलवार को आतंकियों ने सुंबल पुल इलाके में गश्त लगा रहे सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड फेंका। आतंकियों द्वारा फेंका गया ग्रेनेड निशाने से चूक गया और सड़क किनारे फट गया। इस दौरान वहां से गुजर रही एक महिला समेत पांच नागरिक घायल हो गए है। सभी घायलों को तुरन्त उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उनका उपचार जारी है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन लोगों की मौत, पांच घायल