जैतपुर में झगड़े के दौरान चले चाकू, एक की मौत, दो घायल, दो आरोपी पकड़े
जैतपुर में झगड़े के दौरान चले चाकू, एक की मौत, दो घायल, दो आरोपी पकड़े

राष्ट्रीय राजधानी के जैतपुर थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना में पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को पकड़ लिया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
गुरुवार रात करीब 11 बजे जैतपुर के धर्मशाला रोड पर मारपीट की सूचना पीसीआर कॉल के माध्यम से मिली। सूचना मिलते ही जैतपुर पुलिस स्टेशन के अधिकारी और स्टाफ मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह झगड़ा दो पक्षों के बीच एक आपसी परिचित को लेकर चल रहे निजी विवाद का नतीजा था।
जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी दीपक, घटना से पहले शिकायतकर्ता प्रिंस (19) को सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार परेशान कर रहा था। विवाद को सुलझाने के नाम पर दोनों पक्षों के बीच एक “समझौता मीटिंग” तय की गई, जिसमें पीड़ित पक्ष रात 11 बजे धर्मशाला रोड पर पहुंचा। हालांकि बातचीत के दौरान कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई।
आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। कृष्णा साहू (21) को सीने, कंधे और पीठ पर चाकू से कई वार किए गए। उसे तत्काल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कृष्णा को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, सनी (21) को पेट और जांघ में चाकू के घाव आए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। शिकायतकर्ता प्रिंस (19) को मामूली चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही क्राइम टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और महत्वपूर्ण सुराग जुटाए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की और जिला क्राइम टीम की मदद से फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र किए।जांच के बाद पुलिस ने मीठापुर गांव निवासी आशीष (24), जो पेशे से ग्राफिक डिजाइनर है और एक 17 वर्षीय नाबालिग को धर दबोचा।
पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि हमले में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की जांच जारी है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट



