बेअदबी मामला: पंजाब पुलिस की एसआईटी करेगी डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख से पूछताछ

बेअदबी मामला: पंजाब पुलिस की एसआईटी करेगी डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख से पूछताछ

चंडीगढ़, 08 नवंबर। पंजाब पुलिस का एक विशेष जांच दल (एसआईटी) डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह से 2015 के बेअदबी मामले में पूछताछ करने के लिए सोमवार सुबह यहां से हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल रवाना हुआ।

अपनी दो अनुयायियों से दुष्कर्म के लिए 2017 में सजा सुनाए जाने के बाद से गुरमीत राम रहीम सिंह सुनारिया जेल में बंद है। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को सिखों के पवित्र ग्रंथ, गुरु ग्रंथ साहिब की ‘बीर’ (प्रतिलिपि) की चोरी के मामले में आरोपी के रूप में नामित किया गया था।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक बाघ मृत मिला

अधिकारियों ने बताया कि महानिरीक्षक एसपीएस परमार के नेतृत्व में चार सदस्यीय विशेष जांच दल सुबह राजपुरा से सुनारिया जेल के लिए रवाना हुआ। टीम के अन्य सदस्यों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एमएस भुल्लर, पुलिस उपाधीक्षक लखवीर सिंह और निरीक्षक दलबीर सिंह शामिल हैं।

परमार ने रोहतक रवाना होने से पहले पत्रकारों से कहा, ”यह जांच की प्रक्रिया है, जिसे हम आगे बढ़ा रहे हैं।” यह पूछे जाने पर कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख से पूछताछ कितने समय तक चल सकती है, उन्होंने कहा कि यह इस बात पर निर्भर करेगा कि वह सहयोग करते हैं या नहीं और ”उनके जवाब उचित हैं या नहीं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

कोविड-19 : 118 नए मामले, एक मरीज की मौत

Related Articles

Back to top button