फसलें बर्बाद करने से नाराज होकर किसानों ने गोवंश जानवरों को स्कूल में किया बंद मचा हड़कंप

फसलें बर्बाद करने से नाराज होकर किसानों ने गोवंश जानवरों को स्कूल में किया बंद मचा हड़कंप

शाहजहांपुर, 29 दिसंबर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में तहसील जलालाबाद क्षेत्र में आवारा घूम रहे गोवंश द्वारा किसानों की बर्बाद हो रही फसलों के चलते ग्रामीणों ने करीब 100 गोवंश को पकड़कर स्कूल में बंद कर ताला लगा दिया। जिसके बाद अधिकारियों व पुलिस ने पहुंच कर गो वंश को मुक्त कराया। इसके बाद शिक्षण कार्य शुरू हो सका।

खंड शिक्षा अधिकारी सुनील सिंह ने घटनास्थल से बताया कि जलालाबाद ब्लाक के लहरावर गांव के प्राइमरी स्कूल में मंगलवार रात ग्रामीणों ने विद्यालय का ताला तोड़कर आवारा रूप से घूम रहे लगभग 100 जानवरो को स्कूल में बंद कर ताला लगा दिया जिसके बाद आज सुबह जब विद्यालय में बच्चे तथा अध्यापक आए तो स्कूल में गोवंश के बंद होने तथा ताला लगा होने की जानकारी अधिकारियों को दी।

जलालाबाद थाना प्रभारी कमल कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस बल ने पहुंचकर विद्यालय में बंद गोवंश को मुक्त कराया तथा प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को विद्यालय के पास से हटा दिया।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

घर में घुसे युवक की हत्या

ग्रामीणों का कहना है कि पूरे जिले में जानवर छुट्टा रूप से घूम रहे हैं और वह लगातार फसलों को खाकर नुकसान कर रहे हैं जिसके चलते किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है। ऐसे में यदि किसी गोवंश को कोई किसान डंडा मार कर भगाता है तब हिंदूवादी संगठनों के लोग आ जाते हैं जिनके भय के चलते गौ वंश जानवरो को मारकर भगा भी नहीं सकते।

वहीं पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को हिरासत में लेकर जलालाबाद थाने ले आए बाद में दो ट्रैक्टर ट्राली में भरकर किसान महिलाओं और पुरुषों के साथ थाने पर जा धमके जिस पर पुलिस असमंजस में पड़ गई बाद में उन्होंने 10 लोगों के नाम दर्ज करने के बाद हिदायत देकर रिहा कर दिया। इस संबंध में कोतवाल कमल सिंह ने बताया गाय पकड़कर बंद करने वालों को समझा-बुझाकर छोड़ दिया है और उन पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है।

थाने से निकलने के बाद किसान भारी संख्या में तहसील जलालाबाद मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने गायों को छुटकारा दिलाने के लिए उप जिलाधिकारी बरखा सिंह को एक ज्ञापन दिया इस पर बरखा सिंह ने किसानों को आश्वस्त किया कि वह उनकी समस्या जल्द ही दूर करवाने का प्रयास करेंगी।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

बड़ी मात्रा में भालू के नाखून, दांत बरामद

Related Articles

Back to top button