पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया , परिजनों ने फिर से कोतवाली का घेराव करने की चेतावनी दी

पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया , परिजनों ने फिर से कोतवाली का घेराव करने की चेतावनी दी

दादरी, 18 दिसंबर। नगला नैनसुख गांव में हुई किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी पर हत्यारोपियों का सहयोग करने का आरोप है। उधर, परिजन अभी भी पुलिस के खुलासे से संतुष्ट नहीं है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने हत्या के मामले में नाबालिग को जेल भेज दिया है और रसूखदार आरोपी फरार है। पुलिस दबाव में काम कर रही है। परिजनों ने रविवार को फिर कोतवाली का घेराव करने का ऐलान किया है। नगला नैनसुख के नन्नू की खेत पर काम करते समय गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में गांव के विनीत और एक नाबालिग को जेल भेज दिया था। तभी से मृतक के परिजन गिरफ्तारी को फर्जी बता रहे हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

अपने अधिकार पाने के लिए समूचे वैश्य समाज को एक झंडे के नीचे एकत्रित करना चाहिए होना चाहिए -अशोक अग्रवाल

शनिवार को पुलिस ने हत्या में सहयोग करने के आरोप में पदम सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मृतक नन्नू के बेटे राजीव ने बताया कि पुलिस ने हत्या का खुलासा करने के लिए नई कहानी बना दी है। मुख्य आरोपी फरार है। पुलिस आरोपियों को क्लीन चिट देने की तैयारी कर रही है। हम पुलिस की कारवाई से संतुष्ट नहीं है। इस कारण रविवार को ग्रामीण और परिजन कोतवाली का घेराव करेंगे। एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि आरोपियों ने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है। मामले की जांच जारी है। तथ्य सामने आने पर कारवाई की जाएगी।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

जासूसी के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button