दूसरे युवक से बात करना पुरुष मित्र को गुजरा नागवार, महिला को कैची मारकर मौत के घाट उतारा

दूसरे युवक से बात करना पुरुष मित्र को गुजरा नागवार, महिला को कैची मारकर मौत के घाट उतारा

नई दिल्ली। दूसरे युवक से बात करने का शक होने पर पुरुष मित्र ने कैंची से गला काटकर महिला की बेरहमी हत्या कर दी। ओखला औद्योगिक थाना क्षेत्र में यह वारदात शनिवार शाम को हुई। महिला फैक्ट्री से वापस घर जा रही थी। इसी दौरान आरोपित महिला को रास्ते से खींचकर रेलवे गोदाम में ले गया और वहां कैंची से ताबड़तोड़ वार कर गला काट दिया। पुलिस के मुताबिक, 10 से ज्यादा बार वार किया गया है। आरोपित चांद को संदेह था कि महिला उसके अलावा किसी और से भी बात करती है।

चांद को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, तेहखंड में रहने वाली महिला झरना देवी फरीदाबाद में एक फैक्ट्री में सिलाई का काम करती थी। चांद भी यहीं पर काम करता था और दोनों के बीच दोस्ती थी।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

सरकार ने निर्माण कार्यों पर से रोक हटाई, स्कूल दोबारा खोलने पर 24 नवंबर को फैसला

कुछ दिनों से दोनों के बीच अनबन हो गई थी। जिससे चांद को लगा कि महिला किसी और युवक से बात करने लगी है। दीपावली वाले दिन दोनों के बीच में झगड़ा हुआ था।

झरना शनिवार शाम को करीब पौने पांच बजे फैक्ट्री से निकली थी। जब वह ओखला में रेलवे लाइन होकर घर की तरफ आ रही थी तो चांद उसे टाटा स्टील के पीछे रेलवे गोदाम में खींचकर ले गया और उसी के बैग से कैंची निकालकर हत्या कर दी। रात को जब झरना घर नहीं पहुंची तो स्वजन ने तलाश की और साथ ही पुलिस को शिकायत दी। झरना का शव देखकर किसी ने रविवार सुबह सूचना पुलिस को दी।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

डीटीसी के बेड़े में इस माह के अंत तक शामिल हो सकती हैं ई-बस

Related Articles

Back to top button