गली-गली शराब बेच कर, मुफ्त बिजली-पानी वाला पैसा वसूलने की केजरीवाल सरकार की नापाक साजिश डॉ. जौली
गली-गली शराब बेच कर, मुफ्त बिजली-पानी वाला पैसा वसूलने की केजरीवाल सरकार की नापाक साजिश डॉ. जौली
नई दिल्ली, 21 दिसंबर। वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. विजय जौली की अगुवाई में संगम विहार व देवली विधानसभा क्षेत्रों में शराब के नये ठेके खोलने के विरोध में स्थानीय नागरिकों ने प्रचण्ड विरोध प्रदर्शन किया। डॉ. जौली ने दिल्ली सरकार की भर्त्सना करते हुए कहा कि दिल्ली में 850 से ज्यादा शराब के ठेके रिहायशी बस्तियों में खोलने से युवा वर्ग व गृहणियाँ सबसे ज्यादा प्रभावित होंगी। युवा नशे के शिकार होंगे। तथा महिलाओं के प्रति घरेलू हिंसा को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही घनी आबादी वाले क्षेत्रों में शराब के नये ठेके खुलने से कानून व्यवस्था और
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
चोरी-छिपे पत्नी से मिलता था गैर मर्द, होने लगी तरह-तरह की बातें, फिर पति ने उठाया खौफनाक कदम
ज्यादा बिगडेगी। आज संगम विहार व देवली में खुले शराब के नये ठेकों के विरोध में डॉ. जौली संग भाजपा नेत्री मीरा पहाड़िया, संगम विहार मण्डल अध्यक्ष सुशील यादव, डोली बाई जीनवाल, जिला मंत्री कुमुदेश गुप्ता, हरीश वर्मा, ओम प्रकाश बैरवा, कु. रितु बैरवा, मण्डल कोषाअध्यक्ष राजेश पाल, ब्राहमण समाज नेता पंण्डित चंद्रप्रकाश शर्मा, ललिता, पूर्व मण्डल अध्यक्ष दिलावर सिंह, मदनगीर मण्डल उपाध्यक्ष सतींद्रा कुमारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
निर्माणाधीन स्थल से चोरी के आरोप में सुरक्षा गार्ड सहित सात गिरफ्तार