ईद मिलादुन्नबी पर्व पर नहीं निकला जुलूस लोगों ने सादगी पूर्ण ढंग से घरों में ही रह कर मनाया पर्व|


स्थानीय प्रशासन के अधिकारी सुरक्षा की दृष्टि से दिन भर करते रहे भ्रमण

सहसवान| नगर एवं देहात क्षेत्रों में मुस्लिम वर्ग के लोगों ने ईद मिलादुन्नबी पर्व शासनादेशों के अनुरूप परंपरागत जुलूस ना निकालकर अपने घरों पर ही मनाया इस दौरान उन्होंने अपने घरों पर ही अल्लाह ताला से दुआएं मांगीl शाम को नगर के कई मोहल्लों में तथा घरों को रंग बिरंगी लाइटों एवं आकर्षक ढंग से सजाया गया जिसे देखने के लिए काफी लोग उमड़ पड़े|
ज्ञात रहे प्रत्येक वर्ष ईद मिलादुन्नबी पर पर मुस्लिम वर्ग के लोग एक विशाल जुलूस निकाला करते हैं परंतु इस बार उत्तर प्रदेश शासन धारा 144 तथा कोविड-19 के संक्रमण के चलते कार्यक्रमों पर लगाई गई रोक एवं जिला प्रशासन तथा स्थानीय प्रशासन द्धारा जुलूस की अनुमति न दिए जाने से मुस्लिम वर्ग के लोगों ने विशाल जुलूस नहीं निकाला|


मिली जानकारी के अनुसार ईद मिलादुन्नबी पर्व पर स्थानीय प्रशासन द्धारा विशाल जुलूस निकाले की शासनादेशों का हवाला देकर अनुमति नहीं दिए जाने से इस बार ईद मिलादुन्नबी पर पर नगर एवं देहात क्षेत्रों में जुलूस नहीं निकाला गया| लोगों ने अपने घरों पर ही रह कर सादगी पूर्ण हॉल में अल्लाह ताला से दुआएं एवं इबादत की शाम को नगर के मोहल्ला शहबाजपुर हर ना तकिया दहलीज मिर्धा टोला रुस्तम टोला मुहीऊद्दीनपुर सैफुल्लागंज गोपालगंज कटरा में लोगों ने बिजली की रंग बिरंगी लाइटों से घरों एवं सड़कों पर आकर्षक ढंग से सजावट की| जिसे देखने के लिए लो उमड़ पड़े सुरक्षा की दृष्टि से उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह तहसीलदार शिवकुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला भारी पुलिस बल के साथ दिन भर भ्रमण करते रहे|

रिपोर्ट- एस.पी.सैनी सहसवान (बदायूं)

Related Articles

Back to top button