सहजीतपुर में युवक की हत्या के बाद बवाल

सहजीतपुर में युवक की हत्या के बाद बवाल

सारण, 26 जनवरी । जिले के सहजीतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मानव पाली गांव में उस वक्त तनाव की स्थिति पैदा हो गई, जब राजन कुमार नामक 20 वर्षीय युवक की हत्या के बाद पुलिस के कथित उदासीन रवैये ने ग्रामीणों के सब्र का बांध तोड़ दिया। बहिआरा पुल के समीप शव मिलने के बाद से ही इलाके में स्थिति संवेदनशील बनी हुई है।

परिजन लाल मोहन साह ने आरोप लगाया कि पुलिस हत्यारों को राजनीतिक या अन्य दबाव के कारण बचाने की कोशिश कर रही है। घटना से आक्रोशित मानव पाली और आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पुलिस जानबूझकर मामले में पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रही है, हत्या के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, मुख्य मार्गों को जाम कर आवागमन ठप कर दिया है। फिलहाल इलाके में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। पुलिस के किसी भी अधिकारी ने 11 बजे दिन तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान या स्पष्टीकरण जारी नहीं किया है, जिससे लोगों का संदेह और गहरा गया है।

स्थानीय लोगों की मांग है कि वरीय पुलिस अधीक्षक स्वयं इस मामले में हस्तक्षेप करें ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। समाचार लिखे जाने तक पुलिस यातायात बहाल करने के प्रयास में जुटी है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button