पंजाब: फतेहगढ़ साहिब के पास रेलवे ट्रैक पर धमाका
पंजाब: फतेहगढ़ साहिब के पास रेलवे ट्रैक पर धमाका

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले में बीती रात हुए जोरदार धमाके में रेलवे ट्रैक उड़ गया। धमाके में एक मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त हुआ है जबकि लोको पायलट घायल हुआ है। रेलवे तथा पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने इस बारे में अधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है। इसके बावजूद रेलवे ट्रैक पर धमाके वाली जगह तथा आसपास के क्षेत्रों में शनिवार सुबह से सर्च की जा रही है। यह हादसा डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर हुआ है। यह योजना माल ढुलाई के लिए विशेष पटरियां बनाकर भारतीय रेलवे पर भीड़भाड़ कम करने और तेज गति से माल परिवहन के लिए तैयार की जा रही है।
यह घटना शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे उस समय हुई, जब एक मालगाड़ी नई बिछाई गई रेल लाइन से गुजर रही थी। यह नई रेलवे लाइन विशेष रूप से मालगाडिय़ों के संचालन के लिए बनाई गई है, जिसे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कहा जाता है। मालगाड़ी का इंजन जैसे ही खानपुर फाटकों के पास पहुंचा, अचानक जोरदार धमाका हो गया। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि रेलवे लाइन का लगभग 12 फीट हिस्सा पूरी तरह से उड़ गया। रेलवे ट्रैक और उसमें लगे स्लीपर के टुकड़े हो गए।
धमाके में मालगाड़ी के इंजन चालक को चोटें आई हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी जीआरपी तथा पंजाब पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। रातभर यहां जांच की गई। शनिवार सुबह भी आसपास के इलाकों में कई घंटे तक सर्च की गई। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने केवल धमाका होने की पुष्टि की है। इसके अलावा कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी जा रही है। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस तथा एफएसएल व डॉग स्कवायड की टीमों ने जांच की है।
इस बीच पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग ने सोशल मीडिया एक्स पर इस धमाके की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए लिखा कि यह पंजाब को अस्थिर करने और डर फैलाने की जानबूझकर की गई कोशिशें हैं। असली सवाल यह है कि अराजकता से किसे फायदा होता है और राज्य इसे रोकने में नाकाम क्यों हो रहा है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

