बिहार : खड़े ट्रक में कार ने मारी टक्कर, चार की मौत
डेहरी ऑन सोन। बिहार में रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के सबरबाद के समीप एनएच-दो पर रविवार देर रात्रि शादी की खरीदारी कर वाराणसी से कार से लौट रहे पांच लोगों में चार लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। यह घटना एक खड़े ट्रक में कार के जोरदार टक्कर मारने से हुई।
घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद हादसे में सभी घायलों को सदर अस्पताल सासाराम लाया गया, जहां चिकित्सकों ने चार को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से जख्मी एक व्यक्ति को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है।
घटना के संबंध में दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति के परिजन राजू कुमार ने बताया कि सासाराम निवासी 54 वर्षीय गोपाल प्रसाद अपने सगे भाई कृष्णा कुमार 45 वर्ष, मुरादाबाद निवासी दिवाकर कुमार, सासाराम के आलमगंज मोहल्ला निवासी अशोक कुमार 50 वर्ष तथा पेनार निवासी गोरखनाथ प्रसाद के साथ शादी की खरीदारी कर रविवार देर रात्रि अर्टिगा कार से वाराणसी से सासाराम वापस लौट रहे थे। इसी दौरान इनकी कार सबराबाद में सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसमे गोपाल प्रसाद, कृष्णा कुमार तथा दिवाकर कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। गंभीर रूप से घायल अशोक कुमार ने इलाज के लिए वाराणसी जाने के क्रम में रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं पेनार निवासी गोरखनाथ प्रसाद का इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा है।