बाइक मकेनिक की रहस्यमय हाल में मिली लाश, हत्या की आशंका..
बाइक मकेनिक की रहस्यमय हाल में मिली लाश, हत्या की आशंका..

कुशीनगर, 01 सितंबर । तमकुही राज थाना क्षेत्र के पथरवा निवासी 23 वर्षीय कृष्णा गोंड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है। गुरुवार को सुबह गांव से थोड़ी दूर पर चरगहा हनुमान मंदिर के पास खेत में उसकी लाश मिली। पास ही उसकी बाइक भी पड़ी थी। वह सलेमगढ़ की एक बाइक एजेंसी पर काम करता था। बुधवार को सुबह भी ड्यूटी पर गया था मगर नहीं लौटा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है।
पथरवा निवासी कृष्णा गोंड पुत्र शंभू गोंड के चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। बाइक एजेंसी पर मकेनिक का काम करता था। पार्ट टाइम में टेंट हाउस और डीजे का काम भी करता था। परिजनों के अनुसार बुधवार को सुबह रोज की भांति बाइक से सलेमगढ़ एजेंसी के लिए निकल गया। देर शाम को अपने मित्रों के साथ तमकुहीराज डोल मेला देखने गया था। देर रात तक जब घर वापस नहीं आया तो घर वालों ने उसको फोन किया। तब उसने बताया कि वह मेला देखने तमकुही आया है, कुछ देर में वापस आ जायेगा। तब रात के नौ बजे रहे थे। बहुत देर तक घर वापस नहीं आने पर घर वाले उसे पुनः फोन करने लगे, परंतु उसका फोन नहीं उठ रहा था।घर वाले रात भर उसको रिश्तेदारों के यहां पता करते रहे परंतु उसका पता नहीं चला।
बुधवार को सुबह एक व्यक्ति दही बेचने के लिए जा रहा था तभी उसे चरगहा हनुमान मंदिर के पास खेत में से मोबाइल की घंटी सुनाई दी। वह नजदीक पहुंचा तो वहां कृष्णा की लाश पड़ी थी। वह कृष्णा को पहचानता था। तब आस पास के लोग भी जुट गए थे। कृष्णा के घर वालों को सूचना दी गयी तो वह भी पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी गयी। कृष्णा के शरीर पर चोट पर निशान मिले। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी अश्वनी कुमार राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस अग्रिम कार्यवाही में लगी हुई है।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

