इटावा में दारू के नशे में सिपाही का वीडियो वायरल, एसएसपी ने किया निलंबित..

इटावा में दारू के नशे में सिपाही का वीडियो वायरल, एसएसपी ने किया निलंबित..

इटावा, 31 अगस्त । यूपी पुलिस पर लगातार दाग लग रहे हैं। कुछ दिन पहले ही कन्नौज पुलिस पर महिला से रेप लगने का आरोप लगा था। दारोगा पर कार्रवाई की गई। वहीं, अब इटावा जिले से एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह शराब के नशे में दिखाई दे रहा है। एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया है।

इटावा पुलिस लाइन में तैनात हेड कॉन्स्टेबल अमर सिंह को 19 जुलाई को मुख्य आरक्षी कोर्स के लिए पीटीसी मुरादाबाद भेजा गया था। उन्हें 28 अगस्त को इटावा पुलिस लाइन वापस आना था, लेकिन वह इटावा आने के स्थान पर औरैया पहुंच गया और उन्होंने पुलिस की वर्दी पहन कर जमकर औरैया शहर में दारू पी। जिस पर उनका वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया और उसे वायरल कर दिया गया।

एसएसपी ने कहा- जांच की जा रही है

वीडियो वायरल होने के बाद औरैया की एसएसपी चारू निगम ने मामले की जांच की, जिसमें पता चला कि पुलिस कर्मी औरैया में तैनात ही नहीं है। नसेड़ी सिपाही इटावा में तैनात है, जिस पर उन्होंने इटावा एसएसपी जयप्रकाश सिंह को नसेड़ी सिपाही की रिपोर्ट बनाकर भेजी। रिपोर्ट पर इटावा एसएसपी ने तुरंत सिपाही अमर सिंह को निलंबित कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। इटावा एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और हेड कॉन्स्टेबल मुरादाबाद से इटावा पुलिस लाइन आने के बजाय औरैया क्यों गए, इसकी भी पूछताछ की जाएगी।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button