सरयू नदी के नाले में डूब कर 3 बच्चों की दर्दनाक मौत, बरामद किए…
सरयू नदी के नाले में डूब कर 3 बच्चों की दर्दनाक मौत, बरामद किए…

बाराबंकी, 31 जुलाई । थाना टिकैतनगर अंतर्गत एक गांव में मछली पकड़ने गए तीन किशोरों की सरयू(घाघरा) नदी के नाले में डूब कर मौत हो गई। यह बच्चे शनिवार को घर से 3:00 बजे दोपहर में निकले थे। रविवार को उनके शव गहरे पानी में पाए गए। थाना टिकैतनगर के बेलखरा गांव निवासी मोहम्मद कौसेन पुत्र शाहिद 16 वर्ष सलाउद्दीन पुत्र सजा उद्दीन 11 वर्ष व कुतुबुद्दीन पुत्र सजा उद्दीन 10 वर्ष गांव के बाहर सरयू (घाघरा) नदी से जुड़े हुए नाले में मछली पकड़ने गए थे। देर शाम तक जब यह बच्चे वापस लौट कर अपने घरों को नहीं पहुंचे। तो परिजनों ने इनकी खोजबीन शुरू कर दी। घंटों चली खोजबीन के बाद जब परिजन बच्चों को ढूंढते-ढूंढते सरयू नदी के बेहवा नाले पर पहुंचे तो वहां बच्चों के कपड़े और चप्पल दिखाई पड़े। जिसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी अजय त्रिपाठी ने गोताखोरों को बुलाकर बच्चे की तलाश में जुट गए। लेकिन शनिवार की देर शाम तक चली तलाश में पुलिस और गोताखोरों के हाथ खाली ही रहे। रविवार सुबह फिर एक बार जब गोताखोरों ने नाले में बच्चों की तलाश शुरू की तो तीनों बच्चों के शव गहरे पानी में मिले। जिसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का अनुमान है कि मछली पकड़ने गए बच्चे साथ-साथ नाले के पानी में नहाने लगे। जिसके बाद वह गहरे पानी में चले गए और वहीं उनकी डूबकर मौत हो गई। जिन्हें पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रविवार को गांव से 100 मीटर की दूरी पर नाले से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच एसडीएम विजय कुमार त्रिवेदी ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

