निजी अस्पताल में हुए व्यक्ति के मौत के बाद हंगामा

निजी अस्पताल में हुए व्यक्ति के मौत के बाद हंगामा

कुशीनगर, 15 जनवरी। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के सेवरही कस्बे के आंबेडकरनगर मोहल्ले में एक निजी अस्पताल में दो दिन पहले हार्निया का ऑपरेशन कराने के बाद भर्ती मरीज की शुक्रवार रात करीब नौ बजे मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची सेवरही पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। परिजनों से तहरीर लेकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि सेवरही कस्बे के वार्ड नंबर-एक आंबेडकरनगर निवासी 45 वर्षीय सतन यादव का इस अस्पताल में हार्निया का ऑपरेशन हुआ था। शनिवार देर शाम उनकी हालत बिगड़ने लगी और रात के करीब नौ बजे उनकी मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने के कुछ देर बाद पहुंची पुलिस परिजनों को समझाई और तहरीर लेकर जांच-पड़ताल में जुट गई। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से संजय कुमार सिंह पहुंचे। उन्होंने बताया कि जांच कर अस्पताल के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। यह अस्पताल पूर्व में सील हो चुका है। इस संबंध में सेवरही थाने के एसओ आशुतोष सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

एक जूता फैक्ट्री में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Related Articles

Back to top button