नववर्ष पर रहा पुलिस का कड़ा पहरा लोगों ने घरों में मनाया नववर्ष का दर्शन
नववर्ष पर रहा पुलिस का कड़ा पहरा लोगों ने घरों में मनाया नववर्ष का दर्शन

नोएडा, 01 जनवरी। नए साल के आगमन के साथ ही कोरोना संक्रमण के मामले भी तेजी से बढ़ने लगे हैं। महामारी का प्रसार रोकने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने नए साल पर पार्टी का आयोजन करने की अनुमति नहीं दी। शुक्रवार को साल का अंतिम दिन था, ऐसे में लोगों को जश्न के लिए रोकने और सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखना पुलिस के लिए चुनौती भरा रहा। सुबह से देर रात तक पुलिस की टीमें अलग-अलग स्थानों पर गश्त करती रही। यातायात पुलिस भी देर रात तक मुस्तैद रही। ठंड के बावजूद पुलिसकर्मी डटे रहे। अलग-अलग कोतवाली क्षेत्र में पैदल मार्च निकालकर पुलिसकर्मियों ने लोगों को कोरोना के खतरे के प्रति जागरूक किया और घर पर ही नए साल का जश्न मनाने की अपील की।
इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर एसीपी रजनीश वर्मा और अंकिता शर्मा ने अलग-अलग कोतवाली क्षेत्रों के संवेदनशील स्थानों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च निकालकर सुरक्षा का जायजा लिया। पुलिस अधिकारियों ने पिनाक कमांडो, डाग स्क्वायड व पुलिस फोर्स के साथ पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया। गलियों तक भी पीसीआर पहुंची और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करती रही। चेकिग
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
2022 में महंगाई से जीवन होगा ज्यादा कठिन : कांग्रेस
के दौरान डिकाय कस्टमर भेजकर माल, शापिग कांप्लेक्स में लगे सुरक्षाकर्मी की मुस्तैदी व सुरक्षा उपकरणों की सटीकता को भी परखा गया तथा आमजन से कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने की अपील की गई। माल के सिक्योरिटी स्टाफ को नववर्ष पर सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के लिए कहा गया। माल में किसी भी संदिग्ध की उपस्थिति होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए। एसीपी नोएडा ने निरीक्षण के दौरान सभी सुरक्षा गार्ड्स के साथ संवाद कर सुरक्षा संबंधी बिदुओं पर चर्चा की।
नए साल को लेकर लोगों का सेक्टर-18 की ओर आकर्षण बना रहा। साल के अंतिम दिन भारी संख्या में वाहन सेक्टर-18 की तरफ पहुंचे। इससे रात आठ बजे के करीब जाम की स्थिति बन गई। मौके पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों ने सीमित समय में ही जाम को खुलवा दिया। इससे यातायात फिर से सुचारू हो पाया। नववर्ष की पूर्व संध्या पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए शुक्रवार देर रात जिलाधिकारी सुहास एलवाई और पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने शहर के शापिंग माल, बाजार और भीड़भाड़ सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित पुलिस अधिकारियों को नाइट कर्फ्यू का पालन करने के संबंध में जरूरी दिशानिर्देश दिए।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
शाह ने भिवानी हादसे पर मनोहर लाल से की बात

