आईपीएस लव कुमार बने आईजी

आईपीएस लव कुमार बने आईजी

नोएडा, 01 जनवरी। नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में तैनात आईपीएस लव कुमार का आईजी रैंक पर प्रमोशन होने के बाद उनके परिचित, सामाजिक संगठन के लोग, राजनैतिक लोग, पुलिस विभाग के अधिकारी तथा जनपद के उद्योगपतियो ने उन्हें बधाई दी। नववर्ष के साथ-साथ उन्हें लोगों ने प्रमोशन की भी बधाइयां दी। वह वर्तमान में कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वर्ष 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी लव कुमार 1 जनवरी 2018 में नोएडा से ही प्रमोशन पाकर डीआईजी बने थे। इसके बाद गौतमबुद्धनगर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद वह अपर पुलिस आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं। वह गौतमबुद्धनगर के एसएसपी भी रह चुके हैं। उनकी ईमानदारी, मृदुल व्यवहार तथा कार्यकुशलता की यहां के लोग कायल हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

शाह ने भिवानी हादसे पर मनोहर लाल से की बात

Related Articles

Back to top button