मोबाइल फोन को लेकर भाई-बहन के बीच झगड़ा होने पर किशोरी ने आत्महत्या कर ली

मोबाइल फोन को लेकर भाई-बहन के बीच झगड़ा होने पर किशोरी ने आत्महत्या कर ली

मथुरा(उत्तर प्रदेश), 28 दिसंबर। मथुरा जनपद में वृन्दावन निवासी भाई-बहन के बीच एक मोबाइल फोन अपने पास रखने को लेकर झगड़ा होने के बाद किशोरी ने फंदे से लटक कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना गौरानगर कॉलोनी में हुई, जहां हीरालाल के पुत्र और पुत्री के बीच मोबाइल फोन अपने पास रखने को लेकर झगड़ा हो गया तथा इसके बाद 14 वर्षीय किशोरी ने सोमवार को पंखे में बंधे फंदे से लटक कर कथित तौर पर आत्महत्य कर ली। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

थरूर अब सिल्वर लाइन परियोजना पर यूडीएफ की चिंताओं से आश्वस्त हैं : सतीशन

Related Articles

Back to top button