स्वर सम्राट मोहम्मद रफी की याद में कल संगीत संध्या

स्वर सम्राट मोहम्मद रफी की याद में कल संगीत संध्या

नोएडा, 23 दिसंबर। नोएडा प्राधिकरण एक्स ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन व मोहम्मद रफी मेमोरियल सोसायटी द्वारा 24 दिसंबर को स्वर सम्राट मोहम्मद रफी की याद में 29 वीं संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस संगीत संध्या में दिल्ली एनसीआर के कलाकार अपने सुरों से माहौल को रूमानी बनाएंगे। कार्यक्रम के सह संयोजक एवं नवरत्न फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि 24 दिसंबर को यह संगीत संध्या सेक्टर छह स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र के ऑडिटोरियम में आयोजित होगी। संगीत संध्या में प्रसिद्ध गायक अतुल बछेती अपनी टीम के साथ मोहम्मद रफी के मनभावन गीत प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा नोएडा एनसीआर के गायक भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल पर कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन कराया जाएगा।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

खाना भेजने से इनकार करने पर पुलिसकर्मी ने बार कैशियर से मारपीट की

Related Articles

Back to top button