अभिभाषण के दौरान जी राम जी कानून का विरोध किया विपक्षी सदस्यों ने

अभिभाषण के दौरान जी राम जी कानून का विरोध किया विपक्षी सदस्यों ने

नई दिल्ली, 28 जनवरी । महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के स्थान पर लाये गये विकसित भारत जी राम जी कानून का विपक्ष की ओर से विरोध बुधवार को संसद के संयुक्त अधिवेशन में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान भी दिखाई दिया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने संसद के बजट सत्र के पहले दिन जब अभिभाषण में विकसित भारत जी राम जी कानून का सरकार की उपलब्धि के रूप में उल्लेख किया तो विपक्षी सदस्यों ने तुरंत विरोधस्वरूप शोर शुरू कर दिया जबकि सत्ता पक्ष के सदस्यों ने जोर-जोर से से मेजें थपथपा कर इस कानून का समर्थन किया। विपक्षी सदस्य विकसित भारत जी राम जी कानून को वापस लेने के नारे लगा रहे थे। कुद सदस्य अपनी जगहों पर खड़े भी हो गये थे।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button