प्रधानमंत्री मोदी ने अजीत पवार के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री मोदी ने अजीत पवार के निधन पर शोक व्यक्त किया

नई दिल्ली, 28 जनवरी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के बारामती में हुई दुखद विमान दुर्घटना और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री मोदी ने इस घटना को अत्यंत चौंकाने वाला और दुखद बताते हुए दिवंगत आत्माओं के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।

प्रधानमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि वह बारामती में हुई इस दुखद हवाई दुर्घटना से अत्यंत दुखी हैं। उन्होंने कहा कि उनकी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं जिन्होंने इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोया है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि शोक संतप्त परिवारों को इस अपार दुख की घड़ी में शक्ति और साहस प्राप्त हो।

श्री अजीत पवार को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह जनता के नेता थे जिनका जमीनी स्तर पर गहरा जुड़ाव था। वह महाराष्ट्र के लोगों की सेवा में अग्रणी रहने वाले एक मेहनती व्यक्तित्व के रूप में व्यापक रूप से सम्मानित थे। श्री मोदी ने कहा कि प्रशासनिक मामलों की उनकी समझ और गरीबों तथा वंचितों को सशक्त बनाने का उनका जुनून उल्लेखनीय था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री पवार का इस तरह असमय चले जाना बहुत ही स्तब्ध करने वाला है। उन्होंने उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “ओम शांति।”

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button