रुपया शुरुआती कारोबार में आठ पैसे टूटकर 90.98 डॉलर पर

रुपया शुरुआती कारोबार में आठ पैसे टूटकर 90.98 डॉलर पर

-डॉलर की मजबूत मांग, विदेशी पूंजी निकासी और भू-राजनीतिक अनिश्चितता से रुपये पर दबाव

मुंबई, 20 जनवरी । शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर 8 पैसे टूटकर 90.98 पर पहुंच गया। धातु आयातकों की ओर से डॉलर की मजबूत मांग और लगातार विदेशी पूंजी की निकासी ने निवेशकों की भावना को प्रभावित किया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, वैश्विक स्तर पर बनी भू-राजनीतिक अनिश्चितता के कारण निवेशकों में जोखिम से बचने की प्रवृत्ति बढ़ी है, जिससे उभरते बाजारों की मुद्राओं पर दबाव बना हुआ है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 90.91 प्रति डॉलर पर खुला, लेकिन कारोबार के दौरान यह और कमजोर होकर 90.98 तक आ गया। इससे पहले सोमवार को रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 90.90 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती और विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने भी रुपये की कमजोरी को बढ़ाया। हालांकि, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.44 प्रतिशत गिरकर 98.95 पर रहा।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button