ग्वाटेमाला में पुलिस पर घातक हमलों के बाद 30 दिनों के लिए देशव्यापी ‘स्टेट ऑफ सीज’ घोषित
ग्वाटेमाला में पुलिस पर घातक हमलों के बाद 30 दिनों के लिए देशव्यापी ‘स्टेट ऑफ सीज’ घोषित

ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति बर्नार्डो अरेवलो ने देश की राष्ट्रीय नागरिक पुलिस पर हुए समन्वित हमलों की श्रृंखला के बाद 30 दिनों के लिए देशव्यापी ‘स्टेट ऑफ सीज’ घोषित कर दिया है। इन हमलों में कम से कम सात पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रपति अरेवलो ने कहा कि यह आपातकालीन कदम आपराधिक गिरोहों के खिलाफ राज्य की कार्रवाई को मजबूत करने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। यह हिंसा जेलों में हुए दंगों से जुड़ी बताई जा रही है, जिनके दौरान गिरोह के सदस्यों ने तीन हिरासत केंद्रों में 46 लोगों को बंधक बना लिया था।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट
