यादव ने सपत्नीक श्री देवगुरु बृहस्पति मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की
यादव ने सपत्नीक श्री देवगुरु बृहस्पति मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की

उज्जैन, 15 जनवरी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज यहां स्थित देवगुरु श्री बृहस्पति मंदिर पहुंचकर सपत्नीक भगवान बृहस्पति के दर्शन कर पूजा अर्चना कर अभिषेक किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव को ये पूजा अर्चना मंदिर के पंडित आलोक गुरु द्वारा संपन्न कराई गई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मंदिर के समीप तेलीवाड़ा चौराहे पर शहर की पुरानी चाय की दुकान पर स्थानीय लोगों के साथ ठंड के दौरान चाय पी और चर्चा की। उन्होंने दुकान संचालक से उनका हालचाल पूछा, चाय पीने के बाद मुख्यमंत्री डॉ यादव ने चाय के पैसे दिए। दुकानदार द्वारा संकोच के कारण पैसे नहीं लेने पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि ये तो लेना होंगे।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट



