मोदी ने सोमनाथ में रोड शो कर महादेव मंदिर में किए दर्शन

मोदी ने सोमनाथ में रोड शो कर महादेव मंदिर में किए दर्शन

सोमनाथ, 11 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सोमनाथ में शनिवार की शाम रोड शो करने के बाद द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रथम ज्योतिर्लिंग श्री सोमनाथ महादेव मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की।

श्री मोदी का रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने मोदी-मोदी के नारे के लगाकर भव्य स्वागत किया तथा कर्नाटक, पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न राज्यों के अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रधानमंत्री ने रोड शो के बाद सोमनाथ महादेव मंदिर पहुंचकर भगवान महादेव के दर्शन और पूजा-अर्चना की और सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में भाग लेकर ओंकार मंत्र का जाप किया तथा ड्रोन शो का अवलोकन किया।

उल्लेखनीय है कि सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के अंतर्गत सोमनाथ मंदिर परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के तीसरे दिन आज हजारों शिव भक्त प्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी के शिव भक्ति के गीत-संगीत में श्रद्धाभाव के साथ शिवमय हो गए। ‘शिव सम रहे मुझमें और मैं शून्य हो रहा हूं’, ‘जयकारा बोलो, जयकारा’, ‘मेरा भोला है भंडारी’ और ‘भोलेनाथ की शादी है तो नाचेंगे’ जैसे शिव भक्ति के भजन- गीतों की प्रस्तुति से प्रवासी भक्त शिव भक्ति के रंग में रंग गए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में मनाए जा रहे स्वाभिमान पर्व में आज सांस्कृतिक कार्यक्रम के आकर्षण के कारण सोमनाथ मंदिर का समूचा परिसर भक्तों की भीड़ से भर गया। इस पर्व के कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति से यह पर्व हजारों शिव भक्तों के लिए यादगार बन गया।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button