बागेश्वर में बुजुर्ग महिला को तेंदुआ ने उतारा मौत के घाट
बागेश्वर में बुजुर्ग महिला को तेंदुआ ने उतारा मौत के घाट

बागेश्वर, 08 जनवरी। उत्तराखंड के बागेश्वर में एक बुजुर्ग महिला को तेंदुआ ने अपना शिकार बना लिया। महिला की मौत हो गई है। बागेश्वर की जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल के अनुसार छाती मनकोट गांव निवासी देवकी देवी पत्नी कृष्णानंद (63) बुधवार शाम को जंगल में आग बुझाने गयी थी। बताया जा रहा है कि जब महिला घर नहीं पहुंची ग्रामीणों ने अनहोनी की आशंका पर जंगल में ख़ोज की। मौके पर राजस्व, वन, पुलिस की टीम भी पहुंच गयी। सघन तलाशी अभियान चलाया गया। उप प्रभागीय वनाधिकारी के अनुसार महिला का शव देर रात को मालता के जंगल से मिला। बताया जा रहा है कि महिला को तेंदुआ ने मौत के घाट उतार दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। साथ ही प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई गतिमान है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट