प्रयागराज: माघ मेले के पहले दिन त्रिवेणी संगम पर लगा श्रद्धालुओं का तांता, साधु-संतों ने भी किया पवित्र स्नान…
प्रयागराज: माघ मेले के पहले दिन त्रिवेणी संगम पर लगा श्रद्धालुओं का तांता, साधु-संतों ने भी किया पवित्र स्नान…

प्रयागराज, 03 जनवरी। पौष पूर्णिमा और माघ मेला के पहले दिन प्रयागराज में भक्त आस्था की डुबकी लगा रहे हैं और लाखों की संख्या में अपने पितृों का पूजन करने के लिए पवित्र नदियों में स्नान करने के लिए पहुंचे हैं। आम जनमानस के साथ-साथ त्रिवेणी संगम में साधु-संत का जमावड़ा भी देखने को मिल रहा है। माघ मेले के अवसर पर प्रयागराज किन्नर अखाड़ा महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणी नंदगिरी भी पहुंची।
माघ मेले में पहुंची किन्नर अखाड़ा महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणी नंदगिरी ने कहा, “मैं भारत के सभी श्रद्धालुओं से कहना चाहती हूं कि इस बार हमें एक भव्य लघु कुंभ का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में श्रद्धालुओं के लिए बेहतरीन व्यवस्थाएं की गई हैं। मैं मां गंगा से सभी के लिए प्रार्थना करूंगी कि सभी के कष्टों को वे हर लें।
माघ मेले के अवसर पर मेला अधिकारी ऋषि राज ने भी बताया कि श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए सारी तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि “पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर माघ मेला शुरू हो चुका है। सुबह 8 बजे तक लगभग 65 लाख श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके थे। श्रद्धालु और कल्पवासी बड़ी संख्या में आ रहे हैं और विभिन्न घाटों पर स्नान कर रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि श्रद्धालुओं के लिए चेंजिंग रूम और बाथरूम की व्यवस्था की गई है।
प्रयागराज के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था पर बात करते हुए बताया कि सुबह शुभ मुहूर्त होते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लिए आ रहे हैं। श्रद्धालुओं का आना-जाना निरंतर जारी है और स्नान के बाद लोग सुरक्षित रूप से अपने-अपने गंतव्यों की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं पूरी हैं। घाटों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात हैं। जल पुलिस, एनडीआरएफ और जीआरएफ की टीमें अपने-अपने ड्यूटी पॉइंट्स पर तैनात हैं और पूरी तत्परता से अपना कर्तव्य निभा रही हैं। माघ मेले में स्नान करने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है।
एक श्रद्धालु ने स्नान के बाद बातचीत में कहा, “यह मेरी तीसरी यात्रा है। मैं पहले भी आ चुका हूं, और 144 वर्षों के बाद हुए कुंभ में भी मैं उपस्थित था। मैं आज भी आया हूं। यहां की व्यवस्था बहुत अच्छी है, और सब कुछ सुव्यवस्थित है। स्वास्थ्य के लिहाज से भी प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली हैं। किसी की भी तबीयत खराब होती है तो जांच के लिए डॉक्टर उपलब्ध हैं।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल शर्मा ने बताया कि माघ मेला 2026 के पहले बड़े स्नान पर्व को लेकर सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं, आज माघ मेला 2026 का पहला बड़ा स्नान पर्व है। इसे देखते हुए इलाके की निगरानी के लिए ड्रोन, एआई-इनेबल्ड कैमरे और एआई-आधारित सिस्टम लगाए गए हैं, जिनके जरिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। हमारी ट्रैफिक और सुरक्षा टीमें जमीन पर मौजूद हैं ताकि सब कुछ सुचारू रूप से चलता रहे। उन्होंने आगे बताया कि सभी पुलिस कर्मियों को एक महीने से अधिक समय तक विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। भीड़ प्रबंधन, आपदा प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुरक्षा से जुड़ी तमाम तरह की ट्रेनिंग पहले ही पूरी कर ली गई थी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हर जगह हमारी टीमें तैनात हैं और सभी श्रद्धालु सुगमता के साथ स्नान कर वापस जा रहे हैं।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट


