बीबीएल में धीमी बल्लेबाजेी के कारण निशाने पर आये बाबर आजम
बीबीएल में धीमी बल्लेबाजेी के कारण निशाने पर आये बाबर आजम

सिडनी, 03 जनवरी। पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम के खराब प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। अब आजम ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग (बीबीएल) में भी असफल रहे हैं। इस कारण वह आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं। आजम बीबीएल में सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलते हुए तेजी से रन बनाने में भी विफल रहे हैं। मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ वह 46 गेंदों पर 58 रन ही बना पाये। अपनी धीमी बल्लेबाजी के कारण वह लोगों के निशाने पर हैं। यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने भी उनकी जमकर आलोचना की है। उन्होंने कहा कि बाबर आक्रामक बल्लेबाजी नहीं करते पर उन्हें इस लीग में खेलते समय कुछ गति अवश्य लानी होगी। वह ऐसा नहीं कर सकते कि एक ही रन बनाये और साथी बल्लेबाज पर ही बड़े शॉट लगाने की जिम्मेदारी थोप दें। लीग के 18वें मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स और सिडनी सिक्सर्स की टीमें आमने-सामने थीं। इसमें बाबर के नाबाद अर्धशतक से सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न को 6 विकेट से हराया। मेलबर्न ने सिक्सर्स को जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य दिया था जिसे सिडनी ने तय ओवरों से भी कम में हासिल कर लिया। इस मैच में सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। वहीं मेलबर्न स्टार्स ने 9 विकेट पर 164 रन बनाए। सिडनी सिक्सर्स की ओर से सीन एबॉट ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। जेक एडवर्ड्स, बेन ड्वारशुईस, और हेडेन केर ने 2-2 विकेट लिए। 165 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी सिक्सर्स की ओर से बाबर आजम ने नाबाद 58 रन बनाये।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट
