सीरिया के अलेप्पो में आत्मघाती बम हमला, एक की मौत, कई सुरक्षाकर्मी घायल

सीरिया के अलेप्पो में आत्मघाती बम हमला, एक की मौत, कई सुरक्षाकर्मी घायल

दमिश्क, 02 जनवरी। उत्तरी सीरिया के अलेप्पो शहर में बुधवार देर रात एक आत्मघाती बम हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सीरिया के आंतरिक सुरक्षा बलों के कई सदस्य घायल हो गए। यह हमला शहर के बाब अल-फराज इलाके में पुलिस गश्ती दल को निशाना बनाकर किया गया। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।

सरकारी समाचार एजेंसी साना के अनुसार, आंतरिक सुरक्षा बलों का एक गश्ती दल बाब अल-फराज के ऐतिहासिक स्थल के पास संदिग्ध हमलावर को पकड़ने की कोशिश कर रहा था, तभी उसने खुद को विस्फोटक बेल्ट से उड़ा लिया। विस्फोट में एक पुलिस अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और जांच शुरू कर दी।

अलेप्पो के गवर्नर अज़म अल-घरीब ने एक बयान में कहा कि गश्ती दल नव वर्ष समारोह के मद्देनज़र शहर में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात था। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने हमलावर को संदिग्ध अवस्था में देखा और उसका पीछा किया। इसी दौरान एक अधिकारी ने उसे शारीरिक रूप से काबू में करने की कोशिश की, तभी हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया।

सीरियाई आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता नूर अल-दीन अल-बाबा ने सरकारी टीवी को बताया कि हमलावर एक ईसाई बहुल इलाके में घुसने की कोशिश कर रहा था, जहां कई चर्च स्थित हैं। उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। संभावित हमलों के खतरे को देखते हुए नव वर्ष के अवसर पर देश के विभिन्न शहरों में पहले से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह सीरिया के होम्स शहर में एक अलावी मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई थी और 18 अन्य घायल हुए थे। उस हमले की जिम्मेदारी सरया अंसार अल-सुन्ना नामक एक अज्ञात समूह ने ली थी। हालांकि अलेप्पो में हुए इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी फिलहाल किसी भी संगठन ने नहीं ली है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button