‘मैसा’ के थीम ओरिजिनल साउंडट्रैक की पहली झलक रिलीज
‘मैसा’ के थीम ओरिजिनल साउंडट्रैक की पहली झलक रिलीज

मुंबई, 28 दिसंबर जानीमानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्म ‘मैसा’ के थीम ओरिजिनल साउंडट्रैक की पहली झलक रिलीज हो गयी है। फिल्म मैसा का हाल ही में रिलीज़ हुआ पहला ग्लिम्प्स, जिसमें रश्मिका मंदाना एक बिल्कुल नए और जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आईं, जो हर तरफ से जबरदस्त प्यार और तारीफ बटोर रहा है। इस झलक ने सभी को हैरान कर दिया है और फिल्म को लेकर उत्साह अब और भी बढ़ गया है।
एंटरटेनमेंट से भरे एक शानदार साल के बाद अब दर्शकों की नजरें 2026 की सबसे ज्यादा इंतजार की जा रही फिल्म मैसा पर हैं। इस फिल्म में पैन इंडिया की बड़ी स्टार रश्मिका मंदाना दिखाई देंगी। मैसा में रश्मिका बड़े पर्दे पर एक बिल्कुल नए और अलग रूप में वापसी करने वाली हैं, जैसा उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया। फिल्म के ऐलान के बाद से ही फैंस लगातार इसके नए अपडेट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म की पहली झलक सामने आने के बाद, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था, अब मैसा के मेकर्स ने फिल्म का थीम ओरिजिनल साउंडट्रैक का पहला ग्लिम्प्स भी रिलीज़ कर दिया है। संगीत के इस छोटे से हिस्से ने ही साफ कर दिया है कि मैसा दर्शकों को एक गहरी और जबरदस्त सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देने वाली है।
इसी का ऐलान करते हुए मेकर्स ने लिखा, “अपने हेडफोन लगाइए आवाज़ पूरी बढ़ाइए और इस पागलपन में खो जाइए। मैसा का फर्स्ट ग्लिम्प्स थीम ओरिजिनल साउंडट्रैक अब रिलीज़ हो चुका है। 2026 में सिनेमाघरों में।
मैसा का म्यूज़िक, बैकग्राउंड स्कोर और वोकल्स बेहद दमदार, जोश से भरे और रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं, जो फिल्म की तेज़ और रोमांचक कहानी का माहौल पूरी तरह तैयार कर देते हैं। मशहूर म्यूज़िक कंपोज़र जेक्स बेजॉय ने इस फिल्म का संगीत तैयार किया है और इसमें उनकी खास पहचान साफ नजर आती है। उन्होंने लोकल कलाकारों के साथ मिलकर आदिवासी संस्कृति से प्रेरित म्यूज़िक रचा है, जिससे हर धुन दिल तक पहुंचती है और फिल्म के अनुभव को और भी गहराई देती है।
अनफॉर्मूला फिल्म्स के बैनर तले बन रही और रविंद्र पुल्ले द्वारा निर्देशित मैसा एक इमोशनल एक्शन थ्रिलर है, जिसकी कहानी आदिवासी इलाकों में सेट है। फिल्म दमदार विजुअल्स, मजबूत कहानी और रश्मिका मंदाना के यादगार अभिनय का वादा करती है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

