इंडियन टेलीविजन अकादमी अवॉर्ड्स में शामिल होना बेहद खास रहा : नेहा हरसोरा
इंडियन टेलीविजन अकादमी अवॉर्ड्स में शामिल होना बेहद खास रहा : नेहा हरसोरा

मुंबई, 28 दिसंबर अभिनेत्री नेहा हरसोरा का कहना है कि 25वें इंडियन टेलीविजन अकादमी अवॉर्ड्स में शामिल होना उनके लिये बेहद खास रहा। स्टार प्लस के शो उड़ने की आशा में सायली का किरदार निभा रहीं नेहा हरसोरा के लिए यह पल निजी और प्रोफेशनल दोनों ही तरह से बेहद खास रहा, जब वह 25वें इंडियन टेलीविजन अकादमी अवॉर्ड्स में शामिल हुईं। भारतीय टेलीविजन के सिल्वर जुबली जश्न के तौर पर आयोजित इस समारोह ने पूरे इंडस्ट्री के लिए खास मायने रखे। बीते 25 सालों से आईटीए अवॉर्ड्स का प्रसारण लगातार स्टार प्लस पर होता आ रहा है, ऐसे में यह मौका अलग-अलग पीढ़ियों के कलाकारों के लिए भावनात्मक रहा और नेहा के लिए यह गर्व और यादों से भरा एक यादगार लम्हा बन गया।
नेहा ने इस ऐतिहासिक मौके का हिस्सा बनने को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “25वें आईटीए अवॉर्ड्स में मौजूद होना वाकई बहुत एक्साइटिंग था। इस साल मैंने परफॉर्म नहीं किया, लेकिन पिछले साल मैंने परफॉर्म भी किया था और मुझे बेस्ट एक्ट्रेस (फीमेल – जूरी) का अवॉर्ड भी मिला था। वो पल मेरे लिए बेहद इमोशनल था और सच में एक सपने के सच होने जैसा लगा।”
एक दर्शक से लेकर सम्मानित कलाकार बनने तक का नेहा का यह सफर, आईटीए की विरासत और उसके असली जज़्बे को बखूबी दर्शाता है।
नेहा ने अपने पूरे अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा, “वहां का माहौल ही अलग होता है। जिन लोगों को हम आमतौर पर टीवी, फिल्मों और ओटीटी पर देखते हैं, उनके बीच मौजूद होना अपने आप में एक बिल्कुल अलग अनुभव है। यह एक बेहद सम्मानजनक शो है, जो आपको गर्व का एहसास कराता है और ऐसा लगता है कि जिंदगी में सच में कुछ बड़ा हासिल किया है।”
यह शाम और भी खास बन गई जब उड़ने की आशा को अवॉर्ड मिला और कंवर ढिल्लों ने बेस्ट एक्टर की ट्रॉफी अपने नाम की।
नेहा ने साझा किया, “इस साल हमारे शो उड़ने की आशा को भी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। भले ही इस बार मुझे परफॉर्म करने का मौका नहीं मिला, लेकिन वहां मौजूद रहकर पूरे अवॉर्ड्स का अनुभव लेना ही बहुत शानदार था।”
नेहा ने एक खास याद पर बात करते हुए कहा, “पिछला साल, यानी 2024, मेरे लिए बहुत ही यादगार रहा क्योंकि उस साल मैंने परफॉर्म भी किया था और अवॉर्ड भी जीता था। बचपन से ही मैं 31 दिसंबर को यह शो देखा करती थी, ऐसे में आज इसका हिस्सा बनना मेरे लिए वाकई बहुत खास है।” 25वां इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स 31 दिसंबर को शाम 7:30 बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर प्रसारित होगा।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

