पवन सिंह की फिल्म ‘दानवीर’ की शूटिंग लखनऊ में शुरू…

पवन सिंह की फिल्म ‘दानवीर’ की शूटिंग लखनऊ में शुरू…

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दानवीर’ की शूटिंग लखनऊ में शुरू हो गई है। फिल्म ‘दानवीर’ का निर्माण वाई सी प्रॉपर्टीज एंड इन्वेस्टमेंट प्रा. लि. और मारफा म्यूजिक के बैनर तले किया जा रहा है। इसके निर्माता प्रेम पाल और अमृत कुमार हैं, जबकि सह-निर्माता के रूप में इमरोज़ अख्तर (मुन्ना) जुड़े हैं। फिल्म के निर्देशक और लेखक मनोज नारायण हैं।इस फिल्म में पवन सिंह के साथ समर सिंह और महिमा सिंह अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इनके अलावा प्रकाश जायस, संजय वर्मा, निशा झा और सुनीता मौर्या जैसे अनुभवी कलाकार फिल्म को मजबूती प्रदान करेंगे।
पवन सिंह ने फिल्म “दानवीर” को लेकर कहा कि इसकी कहानी दर्शकों को न सिर्फ भरपूर मनोरंजन देगी, बल्कि समाज को एक मजबूत संदेश भी देगी। उन्होंने बताया कि “दानवीर” एक ऐसी फिल्म है, जिसमें एक्शन, इमोशन, पारिवारिक मूल्य और सामाजिक सरोकारों का बेहतरीन संतुलन देखने को मिलेगा। लखनऊ जैसे खूबसूरत लोकेशन पर शूटिंग शुरू होना पूरी टीम के लिए उत्साहजनक है।
पवन सिंह ने कहा कि निर्देशक मनोज नारायण की सोच और विजन बहुत स्पष्ट है और पूरी टीम पूरे मनोयोग से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। उन्होंने दर्शकों से अपील की कि वे इस फिल्म के लिए अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें, क्योंकि “दानवीर” उन्हें एक नए अंदाज में देखने का मौका देगी।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button