सोना 1,26,062 रुपए प्रति 10 ग्राम, चांदी 1.64 लाख के करीब..

सोना 1,26,062 रुपए प्रति 10 ग्राम, चांदी 1.64 लाख के करीब..

नई ‎दिल्ली, 28 नवंबर। सोने के वायदा भाव शुक्रवार को 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 1,26,062 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुले। गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 640 रुपए घटकर 1,29,460 रुपए प्रति 10 ग्राम रही। वहीं चांदी के भाव में मजबूत बढ़त देखी गई। चांदी का वायदा भाव 0.91 फीसदी की तेजी के साथ 1,63,949 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है। गुरुवार को चांदी की कीमत 5,100 रुपए बढ़कर 1,68,200 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई थी। लगातार तीसरे सत्र में चांदी की कीमतों में तेजी रही है। पिछले तीन सत्रों में चांदी ने कुल 13,200 रुपए की बढ़त दर्ज की है, जो सोमवार को 1,55,000 रुपए प्रति किलोग्राम थी। वैश्विक बाजार में हाजिर सोना 4,158.38 डॉलर प्रति औंस पर 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। घरेलू वायदा बाजार में सोने और चांदी की तेजी स्थानीय मांग और निवेशकों के रुचि पर आधारित रही, जबकि वैश्विक स्तर पर हल्की कमजोरी देखने को मिली।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button