टी20 ट्राई सीरीज: श्रीलंका ने पाकिस्तान को छह रनों से हराया..
टी20 ट्राई सीरीज: श्रीलंका ने पाकिस्तान को छह रनों से हराया..

रावलपिंडी, 28 नवंबर । पाकिस्तान में खेले जा रहे टी20 ट्राई सीरीज के छठे मुकाबले में श्रीलंका ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 6 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। पाकिस्तान पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी थी। 29 नवंबर को इस सीरीज का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच ही खेला जाएगा। तीन टीमों की टी20 ट्राई सीरीज में फाइनल की रेस से जिम्बाब्वे की टीम बाहर हो गई है। जिम्बाब्वे इस सीरीज में केवल एक मुकाबले में ही जीत दर्ज कर सकी थी।
रावलपिंड़ी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी20 ट्राई सीरीज के छठे मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पथुम निसांका 8 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद दूसरे विकेट के लिए कामिल मिशारा और कुसल मेंडिस 66 रनों की साझेदारी की। मेंडिस 40 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद कुसल परेरा भी 6 रन बनाकर आउट हो गए।
एक छोर पर कामिल मिशारा टिके रहे और स्कोर को बढ़ाते रहे। कामिल मिशारा और जनिथ लियानगे के बीच चौथे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी हुई। कामिल मिशारा 48 गेंदों में 76 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं जनिथ लियानगे ने नाबाद 24 और अंत में शनाका ने 10 गेंदों में 17 रन बनाकर श्रीलंका को 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए सलमान मिर्जा ने 1, अबरार अहमद ने 2 और सैम अयूब ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत भी ज्यादा अच्छी नहीं रही। साहिबजादा फरहान 9 रन बनाकर आउट हो गए। उसके तुरंत बाद बाबर आजम बिना खाता खोले ही आउट हो गए। सैम अयूब भी 27 रन बनाकर चलते बने और फखर जमान 1 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान ने 43 के स्कोर पर ही 4 विकेट गंवा दिया।
यहां से सलमान अली आगा और उस्मान खान के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। 99 के स्कोर पर उस्मान खान 33 रन बनाकर आउट हो गए। सलमान ने मोहम्मद नवाज के साथ मिलकर 70 रनों की साझेदारी करके टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था लेकिन नवाज के आउट होने के बाद पाकिस्तान की टीम मुकाबले को 6 रनों से हार गई। नवाज ने 16 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली। वहीं सलमान अली आगा ने 44 गेंदों में 4 चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सके। श्रीलंका के लिए दुष्मंथा चमीरा ने 4, ईशान मलिंगा ने 2 और हसरंगा ने 1 विकेट चटकाए।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट



