राहुल गांधी ने मृतक युवक के परिवार से की बात, इंसाफ दिलाने का संकल्प लेकर कही ये बात
राहुल गांधी ने मृतक युवक के परिवार से की बात, इंसाफ दिलाने का संकल्प लेकर कही ये बात

नई दिल्ली/रायबरेली, 06 अक्टूबर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी विदेश दौरे पर हैं। हालांकि, जब उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र में एक दलित के साथ हुए अमानवीय कृत्य की जानकारी मिली तो उन्होंने पीड़ित परिवार से बात की। कांग्रेस पार्टी की मीडिया विंग के प्रमुख पवन खेड़ा ने इस संबंध में रविवार रात करीब 10 बजे जानकारी साझा की।
लाठियों और बेल्टों से बेरहमी से पीटा गया युवक, मौत से पहले राहुल गांधी की याद…
अपने एक्स हैंडल पर खेड़ा ने लिखा, रायबरेली में एक दलित युवक की लिंचिंग की भयावह घटना हृदयविदारक और आक्रोशित करने वाली है। जब युवक को लाठियों और बेल्टों से बेरहमी से पीटा जा रहा था, युवक को अपने अंतिम क्षणों में आखिरी उम्मीद राहुल गांधी की याद आई।
राहुल गांधी ने रायबरेली मॉब लिंचिंग पीड़ित परिवार से की बात
पवन खेड़ा ने एक्स पर रात 10.02 बजे लिखे इस एक्स पोस्ट में आगे बताया कि संसद में रायबरेली का प्रतिनिधित्व करने वाले और वहां के लोगों को अपना परिवार मानने वाले राहुल गांधी के लिए यह त्रासदी बेहद दर्दनाक है। बकौल पवन खेड़ा, राहुल गांधी ने मृतक के पिता और भाई से व्यक्तिगत रूप से बात की है और इस असहनीय दुःख की घड़ी में उनके साथ पूरी एकजुटता से खड़े हैं।
हिंसक तत्वों को कानूनी रूप से दंड दिलाने पर जोर, इंसाफ का लिया संकल्प
उन्होंने कहा, राहुल गांधी ने भारत में लिंचिंग (भीड़ की पिटाई) के खौफनाक सामान्यीकरण पर भी गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा, ऐसे हिंसक तत्वों को कानूनी रूप से दंडित किया जाना चाहिए। खेड़ा के मुताबिक रायबरेली की इस घटना में पीड़ितों के साथ इंसाफ जरूर होगा, राहुल गांधी ने इस बात का संकल्प भी लिया।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

