रायबरेली: चोरी के आरोप में युवक की पीटकर हत्या, वायरल वीडियो में पीड़ित ले रहा था राहुल गांधी का नाम
रायबरेली: चोरी के आरोप में युवक की पीटकर हत्या, वायरल वीडियो में पीड़ित ले रहा था राहुल गांधी का नाम

रायबरेली, 06 अक्टूबर। चोरी की आशंका में पिटाई कर फतेहपुर निवासी हरिओम की हत्या के मामले में राहुल गांधी ने रविवार को उसके पिता से फोन पर बात की। उन्हें हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया। सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय हरिओम के गांव पहुंचेंगे। बुधवार देर रात ऊंचाहार के डाढ़ेपर मजरे ईश्वरदासपुर में चोर समझकर हरिओम की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई थी।
इस घटना का एक वीडियो रविवार को वायरल हुआ, जिसमें युवक पिटाई के समय बेसुध अवस्था में बार-बार राहुल गांधी का नाम ले रहा है। इस पर भीड़ में शामिल लोग कह रहे हैं…जिंदाबाद…। आजाद व भगत सिंह का भी नाम ले लो। कभी उन्नाव और कभी फतेहपुर कह रहा है। बता तेरे और साथी कहां हैं…। इसके कुछ देर बाद ही हरिओम ने दम तोड़ दिया।
मामले की जानकारी होने पर दिल्ली से राहुल गांधी ने फतेहपुर निवासी हरिओम के पिता गंगादीन से बात की। घटना पर दुख व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। कांग्रेस के एक्स हैंडल पर भी ऊंचाहार की घटना पर दुख जाहिर किया गया है।
मामले में इनकी हुई है गिरफ्तारी
पुलिस ने हरिओम की हत्या के आरोप में ईश्वरदासपुर निवासी वैभव सिंह, डाढ़ेपर निवासी विपिन कुमार, बाहरपुर निवासी सुरेश कुमार, विजय मौर्या व सहदेव को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष शरद मिश्रा ने बताया कि घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है। सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय फतेहपुर जाएंगे और पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे।
महासचिव की बैठक में भी उठेगा मुद्दा
कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को बड़े स्तर पर ले जाने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय सोमवार को लखनऊ आ रहे हैं। यहां वह पार्टी की कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे। इसमें ऊंचाहार की घटना पर भी विस्तार से चर्चा होगी। प्रदेश उपाध्यक्ष शरद मिश्रा ने बताया कि इस बैठक में ऊंचाहार की घटना पर आगे की रणनीति तय होगी।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

