अमेठी में किशोरी की गोमती नदी में डूबने से मौत…
अमेठी में किशोरी की गोमती नदी में डूबने से मौत…

अमेठी (उप्र), 01 सितंबर । अमेठी जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की सुबह शौच के लिए गई नाबालिग किशोरी की गोमती नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के मकदूमपुर गांव की निवासी आस्था (17) आज सुबह गोमती नदी के किनारे शौच के लिए गयी थी। पैर फिसल जाने के कारण वह नदी में गिर गई। सूचना के बाद पुलिस के साथ भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से पुलिस ने शव बरामद कर लिया। थाना शुकुल बाजार के प्रभारी निरीक्षक अभिनेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

