कोविड-19 के 155 नए मामले, दो मरीजों की मौत
ठाणे जिले में कोविड-19 के 155 नए मामले, दो मरीजों की मौत

ठाणे, 14 नवंबर। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 155 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,67,564 हो गई है जबकि दो और मरीजों की मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 11,553 पर पहुंच गई।
यहां कोविड से संबधित सभी नए अपडेट पढ़ें एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संक्रमण और मौत के ये मामले शनिवार को दर्ज किए गए।
वहीं निकटवर्ती पालघर जिले में एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 1,38,302 हो गए हैं वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,289 हो गई है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जयंती, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि