दिल्ली सरकार ने आश्रय गृहों से 24 घंटे सुरक्षा गार्ड तैनात करने को कहा

दिल्ली सरकार ने आश्रय गृहों से 24 घंटे सुरक्षा गार्ड तैनात करने को कहा

नई दिल्ली, 11 नवंबर। दिल्ली के महिला एवं बाल विकास विभाग ने कहा है कि उसके अधिकारियों ने बाल देखभाल संस्थानों और महिलाओं के लिए आश्रय गृहों के औचक निरीक्षण में “कई कमियां” पाई जिसके बाद उनके लिए एक सुरक्षा परामर्श जारी किया गया है। इस महीने की शुरुआत में आश्रय गृहों और संस्थानों के अधीक्षकों को जारी परामर्श में विभाग ने कहा कि उनमें रहने वाले लोगों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक सुरक्षा गार्ड को 24 घंटे तैनात किया जाना चाहिए। परामर्श में कहा गया है, “विभाग के विभिन्न

अधिकारियों ने अलग-अलग संस्थानों/गृहों का औचक दौरा किया है। इन दौरों के दौरान विभाग के अधिकारियों को कई खामियां मिलीं हैं।” विभाग ने उन्हें सूचना एकत्र करने और संस्थानों के रहवासियों में किसी भी तरह आपराधिक या हानिकारक गतिविधियों को रोकने के लिए जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। नोट में कहा गया है कि सभी सुरक्षा कर्मी/पर्यवेक्षक वर्दी पहनें और पहचान पत्र गले मे लटकाएं। उसमें यह भी कहा है कि कंटीली बाड को तोड़ा नहीं जाना चाहिए और अगर ये टूटी है तो तत्काल उसकी मरम्मत की जाए।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

देश में फूट डालो और राज करो की मानसिकता खतरे में : दिग्विजय सिंह

Related Articles

Back to top button