पटाखों की बिक्री और जलाने वाले 141 पर केस
पटाखों की बिक्री और जलाने वाले 141 पर केस
नोएडा, 06 नवंबर। दीपावली पर्व पर शहर में पटाखों की बिक्री करने और जलाने वाले 141 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमे दर्ज किए गए हैं। नोएडा जोन के एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय व एनजीटी द्वारा बढ़ते प्रदूषण पर काबू पाने के लिए पटाखों की बिक्री और जलाने पर रोक लगाई गई थी। इस पर शहर में आदेश का अनुपालन ना करने और पटाखों की बिक्री व प्रयोग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रदेश शासन के आदेश पर शनिवार को पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर द्वारा कार्रवाई की गई है। नोएडा पुलिस ने जनपद के विभिन्न थानों में निर्देशों का पालन ना करने वाले 141 लोगों के खिलाफ कुल 114 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इन लोगों के खिलाफ धारा 188 और धारा 278 के तहत कार्रवाई की गई है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
बदल रहा उत्तर प्रदेश, सभी जनपदों में होगा मेडिकल कालेज : मुख्यमंत्री