महिला महाविद्यालय में पुस्तकालय का हुआ हुआ उद्घाटन महिला महाविद्यालय छात्राओं को मिलेंगी पाठ्य पुस्तकें..

महिला महाविद्यालय में पुस्तकालय का हुआ हुआ उद्घाटन महिला महाविद्यालय छात्राओं को मिलेंगी पाठ्य पुस्तकें..

। लोक सेवा आयोग सदस्य ने भव्य समारोह के बीच राजकीय महिला महाविद्यालय में पुस्तकालय का उद्घाटन किया। लाइब्रेरी शुरू होने पर महाविद्यालय की छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने के लिए अच्छी और उपयोगी किताबें आसानी से मिल सकेंगी। लोक सेवा आयोग सदस्य ने छात्राओं को सफलता के सूत्र बताए।राजकीय महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को समारोह के बीच लोक सेवा आयोग सदस्य प्रो.एके वर्मा और उनकी पत्नी डा.मेनका वर्मा ने संयुक्त रूप से सावित्रीबाई फुले पुस्तकालय का उद्घाटन किया। लोक सेवा आयोग सदस्य ने शिक्षकों को कुशल कार्यक्षमता के लिए प्रेरित किया। अभ्युदय कोचिंग के छात्र-छात्राओं को सफलता के सूत्र बताते हुए कहा कि अपने जीवन से असंभव और असफलता हटा दीजिए। मन लगाकर पढ़ाई करें। सफलता एक दिन अवश्य आपके कदम चूमेगी। डा.पंकज सिंह (प्रयागराज) ने कालेज से अपने विशेष लगाव और समर्पण की बात कही। इसके पूर्व प्राचार्य प्रो.दीपाली गुप्ता ने आयोग सदस्य का स्वागत किया। इस मौके पर राजकीय महाविद्यालय पिपरहरी प्राचार्य डा.विनोद कुमार, पं.जेएन कालेज प्राचार्य केएस कुशवाहा, एडीएम उमाकांत त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार उपस्थित रहे।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button