8 साल की बच्ची को सांड ने सड़क पर पटका, किया घायल विडियो..
8 साल की बच्ची को सांड ने सड़क पर पटका, किया घायल विडियो..
ग्रेटर नोएडा, । आवारा पशुओं पर काबू पाने के लिए न तो नोएडा का जिला प्रशासन कुछ कर पा रहा है और न ही ग्रेटर नोएडा और नोएडा प्राधिकरण। इसके अलावा पशुपालन विभाग भी मौन धारण किए हुए हैं। सड़कों पर आवारा घुम रहे पशुओं, विशेषकर गौवंशी पशु लोगों की जान के दुश्मन बने हैं। इसका एक ताजा उदाहरण दनकौर कोतवाली क्षेत्र में देखने को मिला। यहां पर एक सांड ने स्कूल जा रहे 8 साल की मासूम बच्ची पर जानलेवा हमला बोल दिया, वह तो गनीमत रही कि वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह से बच्ची की जान बचा ली।
दनकौर कोतवाली क्षेत्र के समसपुर गांव में एक सांड ने छोटी बच्ची को पटक-पटक कर घायल कर दिया। घटना के समय बच्ची घर से पैदल स्कूल जा रही थी। जिसमें उसको गम्भीर चोट आई। घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि गांव में कई आवारा सांड मुख्य रोड पर रात दिन घूमते रहते हैं। जिसकी शिकायत भी प्राधिकरण के अधिकारियों से की गई है लेकिन उसका अभी तक समाधान नहीं हुआ। दनकौर कोतवाली क्षेत्र के समसपुर गांव निवासी ओमवीर नागर की आठ वर्षीय भतीजी तपस्या कक्षा तीन की छात्रा है। उन्होंने बताया कि आज सुबह रोजाना की तरह उनकी भतीजी घर से पैदल ही गांव के बाहर आने वाली स्कूल बस में बैठने के लिए जा रही थी।
इस दौरान गांव की गली से एक आवारा सांड बच्ची के पीछे भागने लगा। इस दौरान बच्ची ने बचने का काफी प्रयास किया लेकिन सांड ने उसे जमीन पर पटककर घायल कर दिया। कुछ देर तक सांड उसे जमीन पर पटककर सींगों से हमला करता रहा। चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्ची को शकुशल बचा लिया गया। फिलहाल घायल का नजदीकी निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। सांड द्वारा हमला करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कुत्ते ने किया मुकाबला
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक आठ साल की बच्ची पीठ पर बैग टांगे हुए स्कूल जा रही है। तभी उसके पीछे एक सांड पड़ जाता है। बच्ची सांड से बचने के लिए भागती है, लेकिन सांड अपने सिंग मारकर बच्ची को सड़क पर पटक देता है। इसी दौरान एक कुत्ता दौड़कर आता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता कैसे सांड को भगाने और बच्ची को बचाने के लिए मुकाबला करता है।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट