विद्यापीठ इंटर कालेज में दिलाई स्वच्छता की शपथ..
विद्यापीठ इंटर कालेज में दिलाई स्वच्छता की शपथ..
![](https://deedarehind.com/wp-content/uploads/2023/09/download-2023-09-03T140553.937.jpg)
साासनी, । स्वच्छता पखवाड़े को लेकर विद्यपीठ इंटर कालेज में विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस शपथ में विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों ने भी सहभागिता की। शनिवार को आयोजित कार्रक्र में विद्यालय प्रधानाचार्य डा. राजीव अग्रवाल ने सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को आयोजित कार्यक्रमों के विषय में जानकारी दी। प्रधानाचार्य ने स्वच्छता की आवश्यकता एवं महत्ता पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को स्वयं और अपने आस-पास स्वच्छता रखने हेतु प्रेरित किया। वहीं शिक्षक विनय कुमार ने छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ को स्वच्छता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के पश्चात सभी छात्र -छात्राओं ने अपने -अपने अध्ययन कक्षों की स्वयं सफाई कर शपथ को चरितार्थ किया। इस दौरान अरुण कौशिक, संजय कुमार, राजीव कुमार, भारत सिंह, नीरज गुप्ता, अशोक कुमार, महेंद्र प्रकाश सैनी, मुकेश दिवाकर, शिवम कुशवाहा, हनी वशिष्ठ, राम खिलाड़ी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट