सीएचसी में आवास को चोरों ने बनाया निशाना..
सीएचसी में आवास को चोरों ने बनाया निशाना..
![](https://deedarehind.com/wp-content/uploads/2023/09/download-2023-09-03T140420.568.jpg)
सासनी,। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बने आवास को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों आवास का पिछला दरवाजा तोडकर उसमें से हजारों रूपये का सामान चोरी कर लिया। पीडित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार सीएचसी में चिकित्सकों के आवास बने हुए है। जहां चिकित्सक तथा अन्य कर्मचारी रहते है। इन्हीं में श्रीमती इंद्रा कुमारी भी एक आवास में रहती हैं। बताते हैं कि श्रीमती इंद्रा कुमारी की हालत खराब होने के कारण वह वहीं एडमिट हो गई और उपचार कराने लगी। बताते हैं कि दोपहर को मौका पाते ही अज्ञात चोरो ने आवास को निशाना बनाया और उसके पीछे वाले दरवाजे को तोड कर अलमारी में रखे चांदी के गहने तथा हजारों रूपये की नगदी पार कर दी। श्रीमती इंद्रा के पति जब उन्हें लेकर घर आए और ताला खोला तो पीछे का टूटा दरवाजा देख उनके होश फाख्ता हो गये। घर में अंदर जाकर देखा तो अलमारी आदि खुले पडे हैं जिसमें से चांदी के गहने तथा हजारो रूपये जो रखे थे गायब हैं। श्रीमती इंद्रा कुमारी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही कस्बा इंचार्ज ओमप्रकाश यादव मौके पर पहुचे और चोरों के पगचिन्हों पर उन्हें काफी तलाश किया मगर कोई सुराग नहीं मिला। फिलहाल पीड़िता ने घटना की तहरीर कोतवाली में अज्ञात चोरो के खिलाफ दी है। जिसके आधार पर पुलिस घटना की जांच और अज्ञात चोरो की तलाश में जुटी है।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट