अग्निशमन अधिकारी ने बताए लोगों को कुकिंग गैस सिलेंडर से होने वाले आगजनी एवं शॉर्ट सर्किट से बचाव के तरीके…

अग्निशमन अधिकारी ने बताए लोगों को कुकिंग गैस सिलेंडर से होने वाले आगजनी एवं शॉर्ट सर्किट से बचाव के तरीके…

सिकंदराराऊ, । महानिदेशक अग्निशमन लखनऊ अविनाश चन्द्र के आदेश पर पूरे उत्तर प्रदेश में घनी बस्तियां एवं झोपड़पट्टी में गैस सिलेंडर से होने वाली दुर्घटनाओं एवं शॉर्ट सर्किट के कारण होने वाले हादसों की रोकथाम व बचाब हेतु सिकंदराराऊ फायर स्टेशन पर तैनात अग्निशमन अधिकारी केपी सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ जाकर सिकंदराराऊ कोतवाली के पीछे घनी झोपड़ पट्टियों और नगला शीशगर में स्थित बस्ती में जाक

र वहां के लोगों को कुकिंग गैस सिलेंडर से होने वाले आगजनी एवं शॉर्ट सर्किट से बचाव के तरीके बताएं। केपी सिंह अग्निशमन अधिकारी ने बताया अगर कुकिंग गैस सिलेंडर में किसी भी कारण आग लगती है तो घबराना नहीं है। हिम्मत के साथ उसके बाल को लॉक कर देना है और सिलेंडर के ऊपर गीला चादर या गीला बोरा डाल देना है। जिससे कि कुकिंग सिलेंडर की आग वहीं थम जाएगी और हादसा होने से बच जाएगा।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button