आठ स्थानों का पानी पीने योग्य नहीं मिला..

आठ स्थानों का पानी पीने योग्य नहीं मिला..

गाजियाबाद, । स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मई महीने में 64 स्थानों से पानी के सैंपल लिए। इनमें से आठ स्थानों का पानी पीने योग्य नहीं मिला। ये सैंपल वसुंधरा सैक्टर-3, जीटी रोड साहिबाबाद, इंद्रगढ़ी, कासिम विहार लोनी के अलावा मुरादनगर और मोदीनगर के क्षेत्र शामिल हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी का कहना है कि पानी के प्लांटों से जाने वाले पानी की गुणवत्ता सही नहीं होगी तो ज्यादा संख्या में लोग बीमार हो सकते हैं। विभाग की ओर से मई में पानी के 40 प्लांटों से सैंपल लिए गए। इसके अलावा 24 स्थानों में आ‌वास, पॉश कॉलोनी और रेस्टोरेंट व स्कूल के सैंपल शामिल हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता के अनुसार मई माह में पानी के 8 सैंपल फेल पाए गए हैं। इनमें से तीन स्कूल कॉलेज, दो स्वीमिंग पूल, तीन वॉटर प्लांट के सैंपल फेल पाए गए हैं। डॉ. गुप्ता ने बताया कि इन संस्थानों को नोटिस जारी किए गए हैं। इसके साथ ही जिन स्थानों पर नगर निगम की सप्लाई वाले पानी के लिए निगम और प्रशासन को पत्र भेजे गए हैं।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button