मकान में सिलेडरों का भंडारण कर रिफिलिंग करते दबोचा..

मकान में सिलेडरों का भंडारण कर रिफिलिंग करते दबोचा..

गाजियाबाद, पूर्ति विभाग की टीम ने विजयनगर थानाक्षेत्र के एक मकान में गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़ कर एक आरोपी को पकड़ा है। मौके से एक कॉमर्शियल तथा 39 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने आरोपी के खिलाफ विजयनगर थाने में केस दर्ज कराया है। अधिकारी के मुताबिक आरोपी ने अवैध रूप से सिलेंडरों का भंडारण किया हुआ था, जिससे कभी भी बड़ी घटना हो सकती थी।

क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी नगर क्षेत्र द्वितीय अश्वनी कुमार के मुताबिक जिला पूर्ति अधिकारी को सूचना मिली थी कि कैलाश नगर की गली नंबर तीन के एक मकान में बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर रखे हुए हैं, जिनसे कभी भी अनहोनी घटना हो सकती है। जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देश पर उन्होंने पुलिस के साथ मकान में छापेमारी कर दी। वहां वह विनोद कुमार नाम का व्यक्ति घरेलू एलपीजी सिलेंडर से दूसरे सिलेंडर में रिफिलिंग करता मिला। साथ ही मकान की तलाशी ली तो वहां 39 घरेलू गैस सिलेंडर मिले और एक कॉमर्शियल सिलेंडर मिला। साथ ही गैस रिफिलिंग पाइप, एक रेगुलेटर और अन्य उपकरण मिले। पूछताछ में विनोद कुमार ने बताया कि वह वाटर सप्लाई और गैस रिफिलिंग का काम करता है। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के मुताबिक विनोद कुमार ने पूछताछ में बताया कि वह हॉकर जलाल एंड संस से भारत पेट्रोलियम वाले, हॉकर विमल, सोनू और सतीश से इंडेन वाले सिलेंडर साढ़े 11 सौ से 12 सौ रुपये में खरीदता है। एचपी वाले सिलेंडर उपभोक्ताओं से 25 से 50 रुपये अधिक में खरीदता है और ठेली-पटरी वालों को 50 से 100 रुपये अधिक में बेच देता है। इसके अलावा 100 से 110 रुपये किलो के हिसाब से पांच किलो वाले सिलेंडर में गैस भरता है। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने डीएम से संस्तुति के बाद विजयनगर थाने में शिकायत दी। एसीपी कोतवाली सुजीत राय का कहना है कि आरोपी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

कैला खेड़ा अग्निकांड के बाद हरकत में आया विभाग : 13 मई को नगर कोतवाली क्षेत्र के कैला खेड़ा में मकान में गैस रिफिलिंग के दौरान सिलेंडरों में आग लग गई थी। एक के बाद एत 25 गैस सिलेंडर विस्फोट के साथ फटे थे, जिससे मकान धराशायी हो गया और पड़ोस के तीन मकानों में भी दरार आ गई। इसके अलावा मकान में मौजूद बाइक और छोटा मालवाहक वाहन जलकर राख हो गए थे। पूर्ति निरीक्षक ने मकान मालिक और वाहन स्वामी के खिलाफ नगर कोतवाली में केस दर्ज कराया था। इस घटना के बाद से पूर्ति विभाग हरकत में है।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button