अस्पताल में इलाज के दौरान कैदी की मौत..

अस्पताल में इलाज के दौरान कैदी की मौत..

गाजियाबाद, । जिला कारागार में हत्या के मामले में सजा काट रहे कैदी की संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उसे पेट में दर्द, घबराहट और सांस लेने में परेशानी की शिकायत थी। डासना स्थित जिला कारागार में पिलखुवा के मोहल्ला साकेत निवासी 34 वर्षीय देवेंद्र उर्फ देवा पुत्र बाबूराम 8 नवंबर 2019 से बंद था। अपर जिला सत्र न्यायाधीश की अदालत ने 13 नवंबर 2019 को उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। देवेंद्र का भाई प्रमोद भी उसके साथ जेल में सजा काट रहा है। जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि मंगलवार को देवेंद्र को अचानक पेट में दर्द, घबराहट और सांस लेने में दिक्कत की परेशानी हुई। इसके बाद उसे जेल के अस्पताल में ले जाएगा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद देवेंद्र को संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बंदी रक्षकों की देखरेख में संयुक्त अस्पताल में देवा का इलाज शुरू किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल के सीएमएस डॉ विनोद चंद्र पांडे ने बताया कि कैदी की हालत बेहद गंभीर थी। घबराहट और सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण हार्ड अटैक के प्रतीत हो रहे हैं, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button