दुष्कर्म करने वाले को पीट कर पुलिस के हवाले किया
दुष्कर्म करने वाले को पीट कर पुलिस के हवाले किया
![](https://deedarehind.com/wp-content/uploads/2023/04/download-2023-04-07T143104.409.jpg)
मोदीनगर, । दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित निर्माणाधीन अस्पताल की साइट देखने पहुंचे एक युवक की युवती ने धुनाई कर दी। युवती का आरोप है कि युवक ने दो माह पहले उसके साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर एसआरएम संस्थान के सामने अस्पताल का निर्माण हो रहा है। निर्माणाधीन साइट में जिला संभल निवासी व्यक्ति परिवार के साथ रहकर मजदूरी करता है। बुधवार शाम को उनकी पुत्री ने साइट में एक युव..क को पकड़कर चप्पलों से पिटाई करनी श्ुारू कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने युवती को शांत कराया और कारण पूछा। युवती ने बताया कि दो माह पहले युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। इसके बाद लोगों ने पहले युवक की धुनाई की और फिर उसे पकड़कर निवाड़ी थाने लेकर गए। युवती के पिता ने इस संबंध में निवाड़ी थाने में तहरीर दी है। एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी भूरा खां विजयनगर कॉलोनी मोदीनगर को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट